सफलता की कहानी-35 खातेदारों के भूमि समर्पण से राह हुई आसान

सफलता की कहानी-35 खातेदारों के भूमि समर्पण से राह हुई आसान

सफलता की कहानी-35 खातेदारों के भूमि समर्पण से राह हुई आसान

टाइम्स ऑफ डेज़र्ट न्यूज़/बाड़मेर,

सिवाना की थापन ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान सर्व समाज के 35 काश्तकारों द्वारा अपनी खातेदारी जमीन का समर्पण करते हुए 1.5 किलोमीटर रास्ते को सार्वजनिक उपयोग हेतु राजस्व रेकर्ड में दर्ज करवा कर मानवता की मिशाल पेश की गई।
 शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिवाना कुसुमलता चौहान ने बताया कि केसाराम मेघवाल, जगाराम नाई, भंवर कंवर, गणेशाराम भील वगैराह द्वारा शिविर में उपस्थित होकर बताया कि भीमगोड़ा - इन्द्राणा सम्पर्क सड़क से थापन गांव की ओर जा रहे रबड-खाबड रास्ते की वजह से कई बार सड़क हादसे हुए है, इस रास्ते को पक्का बनवा कर लाभ दिलाया जाए। इस पर शिविर प्रभारी द्वारा तुरन्त राजस्व टीम गठित कर संबंधित काश्तकारों को शिविर में बुलाकर समझाईश की गई। जिस पर 35 काश्तकारों द्वारा रास्ते हुए भूमि का समर्पण किया गया। काश्तकारों के रास्ते हेतु भुमि समर्पण पर राजस्व अधिकारियों ने ग्रामीणों की सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया।