सफलता की कहानी-पेंशन पाकर हर्षित हुई हरकु

सफलता की कहानी-पेंशन पाकर हर्षित हुई हरकु

सफलता की कहानी-पेंशन पाकर हर्षित हुई हरकु

सफलता की कहानी-पेंशन पाकर हर्षित हुई हरकु

टाइम्स ऑफ डेज़र्ट न्यूज़/बाड़मेर,  प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बुधवार को सिणधरी पंचायत समिति की धनवा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान पेंशन हेतु आवेदन लेकर आई 68 वर्षीय हरकु देवी के दस्तावेजों की हाथो हाथ पूर्ति करवाई जाकर शिविर के दौरान मौके पर ही पेंशन स्वीकृति आदेश सुपुर्द किया गया।
 शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिणधरी वीरमाराम ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित हो रहे कार्यो की जानकारी के साथ आमजन को योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान करने पर वहां उपस्थित हरकु देवी पत्नी नेताराम ने पेंशन नहीं मिलने की बात बताई। इस पर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा हाथो हाथ उसके परिवार से सम्पर्क कर वांछित दस्तावेज मंगवाकर शिविर स्थल पर आवेदन करवाया तथा पेंशन स्वीकृत कर पेंशन स्वीकृति आदेश सुपुर्द किया। पेंशन स्वीकृति आदेश पाने पर हरकु देवी के चेहरे पर खुशी झलक पड़ी।