जमीन की नकल लेने पहुंचे किसान पर लापरवाह अधिकारी पटवारी ने किया पथराव और कार्यालय से बाहर भगाया
जमीन की नकल लेने पहुंचे किसान पर लापरवाह अधिकारी पटवारी ने किया पथराव और कार्यालय से बाहर भगाया
बाड़मेर (हीरा की ढाणी)
जमीन की नकल लेने पहुंचे किसान पर लापरवाह अधिकारी पटवारी ने किया पथराव और कार्यालय से बाहर भगाया,किसान के पीछे पटवारी पत्थर लेकर दौड़ा, वीडियो वायरल !किसान का आरोप, खेत की नकल मांगने पर पटवारी ने रुपए मागे|तहसील मुख्यालय गिड़ा क्षेत्र के कैसुबला भाटियान में एक व्यक्ति दूसरे के पीछे पत्थर लेकर दौड़ने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दावा किया गया है कि उक्त व्यक्ति पटवारी है जो एक किसान के पीछे भाग रहा है उससे नकल की मांग की थी। हालांकि न्यूज़ रथ मीडिया वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है। मुताबिक स्थानीय किसान जसवंत सिंह खेत की नकल लेने हल्का पटवारी के पास पहुंचा तो पटवारी अन्य व्यक्ति को नकल दे रहे थे। किसान जसवतसिंह ने नकल मांगी तो पटवारी ने काम करने से मना कर दिया। इस पर किसान ने कहा मुझे नकल की अति आवश्यकता है तो पटवारी गुस्से में आकर किसान के पीछे हाथ में पत्थर लेकर भागा और पत्थर मारे। किसान ने भागते भागते वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।पटवारी व तहसीलदार ने नहीं रिसीव किया फोन मामले की पुष्टि को लेकर पत्रकार की ओर से हल्का पटवारी को फोन करने पर बातचीत नहीं की। जबकि इस संबंध में गिड़ा तहसीलदार शिवजीराम को भी फोन किया लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया।