चार किमी. रास्ता राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज होने से खोखसर के सैकड़ों लोग होंगे लाभान्वित, वर्षों से रास्ते की लंबित समस्या का एक पल में हुआ समाधान।
चार किमी. रास्ता राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज होने से खोखसर के सैकड़ों लोग होंगे लाभान्वित, वर्षों से रास्ते की लंबित समस्या का एक पल में हुआ समाधान।
टाइम्स ऑफ डेज़र्ट न्यूज़/बाड़मेर/गिड़ा।
चार किमी. रास्ता राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज होने से खोखसर के सैकड़ों लोग होंगे लाभान्वित, वर्षों से रास्ते की लंबित समस्या का एक पल में हुआ समाधान।
ग्राम्यांचलों में राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर ग्रामीणों के लिए तरक्की की राहें खोलने वाले साबित हो रहे हैं। इन शिविरों में काफी पुराने और लम्बित कामों के पूरा होने की खुशी के साथ ही ग्रामीणों के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के रास्ते भी खुल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सोमवार को बायतू उपखण्ड क्षेत्र के खोखसर गांव में सामने आया यहाँ राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के प्रयासों के बदौलत चार किलोमीटर का रास्ता राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज होने के साथ सैकड़ों लोगों को राहत मिली। उनकी वर्षों से लंबित समस्या का एक पल में समाधान हो गया इसको लेकर ग्रामीण बेहद खुश है। गौरतलब रहे कि चार किमी. लम्बा रास्ता राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नही होने से दो राजस्व गांवो के लोगो को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही थी, इसके लिए खोखसर निवासी विजय सिंह, रेवंत सिंह पुत्र धौंकल सिंह जाति राजपूत निवासी धान्धुपुरा, खोखसर ने अपने खातेदारी खेत व ढाणियों में जाने हेतु रास्ते के लिए उपखंड अधिकारी बायतु में एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया जिसमें रास्ते का प्रस्ताव तैयार करने के लिए तहसीलदार गिड़ा को निर्देशित किया गया। जिस पर गिड़ा तहसीलदार शिवजी राम बावरी व खोखसर हल्का पटवारी राजेश कुमार ने मौके पर जाकर सहमति से रास्ता दिलवाने हेतु समझाइस का प्रयास किया। इस पर काश्तकार मालम सिंह, कान सिंह, भगवान सिंह, कुनण सिंह, पि. पबसिंह ने सहमति से रास्ते के लिए भूमि समर्पित कर दी। इस दौरान मौके पर अन्य पड़ोसी खातेदार भी उपस्थित थे। जिन्होंने रास्ते की समस्या बताई एंव सहमति से भूमि समर्पित करवाकर रास्ता उपलब्ध करवाने का निवेदन किया। रास्ता उपलब्ध करवाने का सिलसिला बढ़ा और एक एक करके ग्राम धान्धुपुरा के 15 खातों व चेनपुरा के एक खाते के कुल 85 खातेदारों ने अपनी भूमि राज्य सरकार समर्पित कर समर्पित भूमि के नामांतरकरण दर्ज कर रेकर्ड में अमलदरामद किया गया। सोमवार को प्रशासन गांवो के संग शिविर में शिविर प्रभारी व बायतु उपखंड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया के निर्देशन में दो गांवो चेनपुरा व धान्धुपुरा को खोखसर ग्राम पंचायत मुख्यालय से जोड़ने वाले उक्त 4 किमी. लम्बी राज्य सरकार को समर्पित भूमि को राजस्व रेकर्ड में गैर मुमकिन रास्ता दर्ज करवाने की कार्यवाही की गई। इससे दो राजस्व गांवो के लोग लाभान्वित होंगे। दोनों गांवो के लोगों ने रास्ते के लिए राजस्व मंत्री व स्थानीय विधायक हरीश चौधरी व राज्य सरकार, उपस्थित जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।