महाशिवरात्रि से पहले जान लें उदयपुर शहर की यातायात व्यवस्था का हाल
कल यानि 18 फरवरी को संपूर्ण भारतवर्ष में महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। ऐसे में कल जिले में महाशिवरात्रि के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाएगा

महाशिवरात्रि से पहले जान लें उदयपुर शहर की यातायात व्यवस्था का हाल
उदयपुर: कल यानि 18 फरवरी को संपूर्ण भारतवर्ष में महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। ऐसे में कल जिले में महाशिवरात्रि के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाएगा, जिस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कुछ एक रूट तय किए हैं, जिनके बारे में आम जनता को अवश्य जानना चाहिए।
1. भुवाणा बाईपास से हजयालों का गुडा तक उदयपुर से जाने वाली सड़क 17 फरवरी को शाम 4:00 बजे से लेकर 19 फरवरी दोपहर 12:00 बजे तक पैदल दर्शनार्थियों के लिए रहेगी।
2. उदयपुर से जाने और नाथद्वारा से आने वाले सभी वाहनों का एक ही रोड पर आवागमन कराया जाएगा।
3. श्री राम भोजनालय से वाघेला तालाब और गणपति होटल तक नो व्हीकल जोन रहेगा।
4. उदयपुर की ओर से दर्शनार्थियों को लाने और ले जाने वाली दो, तीन और चार पहिया वाहनों की पार्किंग के साथ रोडवेज की प्राइवेट और सरकारी बसों की पार्किंग मुणवास गांव से पहले सिरोया सीमेंट उद्योग के पास खाली पड़ी जमीन पर की जाएगी। जबकि दो पहिया वाहनों की पार्किंग श्री राम भोजनालय के सामने पड़ी खाली जमीन पर कराई जाएगी और सड़क के किनारों को छोड़ दिया जाएगा।
5. नाथद्वारा की तरफ से आने वाले दो, तीन और चार पहिया वाहनों की पार्किंग को आनंद सागर होटल की पहली रोड को छोड़कर दूसरे स्थान पर उपलब्ध कराई जाएगी।
इस दौरान प्रशासन का कहना है कि आम जनता से अपील है कि यातायात की व्यवस्था में अपना पूर्ण सहयोग दें। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं के लिए यातायात व्यवस्था लागू नहीं की जाएगी। जिले में कल महाशिवरात्रि के अवसर पर उपरोक्त यातायात व्यवस्था की जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा के नेतृत्व में दी गई है।