नरसिंहपुर रोजगार मेले में ऋण पाकर खुश हुए हितग्राही, जानें- सोशल मीडिया एप कू पर क्या कहा
मप्र के नरसिंहपुर जिले में रोजगार दिवस के अवसर पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

भोपाल ।
मप्र के नरसिंहपुर जिले में रोजगार दिवस के अवसर पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर के ऑडिटोरियम में आयोजित मेले में शासन की स्वरोजगार मूलक योजनाओं से करीब 100 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। नरसिंहपुर के कलेक्टर ने सोशल मीडिया एप कू पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। मेले में उपस्थित हितग्रहियों को संबंधित बैंक व विभाग स्वीकृति/वितरण की कार्रवाई सुनिश्चित किए।
पोस्ट्स इस प्रकार हैं:
जिला स्तरीय रोजगार मेला में जिले की नरसिंहपुर तहसील के ग्राम पिंडरई के एकता स्वसहायता समूह को मिला एक लाख रूपये का ऋण। इस समूह की सदस्य श्रीमती चंपा बाई ऋण मिलने पर राज्य शासन और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देती हैं।
#YouthEmploymentinMP #सशक्तयुवासमृद्धएमपी
जिला स्तरीय रोजगार मेला में गुड़ भट्टी निर्माण के लिए 14 लाख 12 हजार 738 रूपये का ऋण स्वीकृत होने पर जिले की नरसिंहपुर तहसील के ग्राम खमतरा निवासी श्री संतोष कुमार पटैल मध्यप्रदेश शासन को धन्यवाद देते हैं।
#YouthEmploymentinMP #सशक्तयुवासमृद्धएमपी
माँ रेवा फेब्रिकेशन के निदेशक को मिली ऋण सुविधा
रोजगार मेले के दौरान नरसिंहपुर तहसील के ग्राम रौंसरा निवासी मां रेवा फेब्रिकेशन के निदेशक विजय कुमार विश्वकर्मा को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से ऋण सुविधा दी गई। उन्हें 2.37 लाख रुपये का सावधि ऋण और 3.80 लाख रुपये की नकद ऋण सीमा प्रदान की गई थी।
रोजगार की आस में उच्च शिक्षित लोग भी मेले में पहुंच रहे हैं। उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें अच्छा जॉब मिल जाए। यहां जिला स्तर पर लगे रोजगार मेले में एमएड, मैकेनिकल इंजीनियर भी रोजगार की आस में पहुंचे।
मेले का उद्घाटन राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी, क्षेत्रीय विधायक जालम सिंह पटेल और अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। इस मौके पर मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में प्रोडक्टविटी अच्छी है।
बता दें कि नरसिंहपुर में आयोजित रोजगार मेले में 1051 युवाओं ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 604 युवाओं को विभिन्न कंपनियों ने जॉब के लिए ऑफर दिए हैं।