हनुमान जनमोत्सव पर वानरेश्वर हनुमान मंदिर पर भजन संध्या
हनुमान जनमोत्सव पर वानरेश्वर हनुमान मंदिर पर भजन संध्या संगीतमय सुंदरकांड व महाप्रसादी का आयोजन

हनुमान जनमोत्सव पर वानरेश्वर हनुमान मंदिर पर भजन संध्या, संगीतमय सुंदरकांड व महाप्रसादी का आयोजन । गणपति विहार स्थित वानरेश्नुवर हनुमान मंदिर पर आज चैत्र शुक्ल चतुर्दशी- पुर्णिमा आज दिनांक 5 अप्रैल 2023 को भजन गायक जगदीश वैष्णव मुंगाना वाले के सानिध्य में संम्पन्न हुई ।
आज रात्रि 11:15 बजे से हवन होगा जिस कि पूर्णाहुति 6 अप्रैल 2023 प्रातः 8:15 होगी । इस के साथ मंदिर पर कलश एवं ध्वजा स्थापना प्रातः 9 :15 होगी। महा प्रसादी प्रातः 11:00 से 4:00 तक का आयोजन होगा । हनुमान जन्मोत्सव पूर्णिमा के दिन सांय 7:15 बजे से संगीतमय सुंदरकांड कथावाचक पुष्कर दास द्वारा होगा।
निवेदक
वानरेश्वर हनुमान मंदिर प्रबंध समिति