भारतीय मजदूर संघ निजीकरण के खिलाफ करेगा सरकार का घेराव

भारतीय मजदूर संघ के उदयपुर वृत की कार्य समिति की बैठक बड़गांव उपखंड द्वारा रखी

भारतीय मजदूर संघ निजीकरण के खिलाफ करेगा सरकार का घेराव

दिनांक 28 फरवरी 2025 शुक्रवार को अमरख जी महादेव मंदिर प्रांगण में अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के उदयपुर वृत की कार्य समिति की बैठक बड़गांव उपखंड द्वारा रखी गई जिसमें मुख्य मुद्दे स्पॉट बिल्डिंग में हो रही समस्याएं एवं निजीकरण के खिलाफ सभी उपखंड के कर्मचारियों ने अपने विचार प्रकट किया जिसमें यह निर्णय लिया गया की 3 मार्च को सभी जनप्रतिनिधियों  सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ  ज्ञापन दिया जाएगा अगर हमारी बातों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है |

दिनांक 17 मार्च को उनके निवास स्थान पर धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी की जाएगी 18 मार्च  को टाउन हॉल से कलेक्ट्री तक रैली निकाल  कलेक्टर साहब को सरकार के खिलाफ ज्ञापन दिया जाएगा उसके बाद भी अगर कुछ निष्कर्ष नहीं निकलता  तो उदयपुर जिला टूल डाउन पर उतर जाएगा |


कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरुषोत्तम कलाल ने की मंच संचालन महामंत्री कपूरचंद ने किया मंच पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह चौहान प्रदेश उप महा मंत्री विजय सिंह  वाघेला राष्ट्रीय पेंशन अध्यक्ष अमर सिंह  सांखला भारत किशोर  सुहल्का वर्दी शंकर   डिस्कॉम अध्यक्ष हेमराज डांगी भद्रावल  शरद  उपस्थित रहे |