भूपाल नोबल्स दृश्य कला विभाग द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन
भूपाल नोबल संस्थान के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज भूपाल नोबल्स पीजी महाविद्यालय में संचालित दृश्य कला विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा प्रेरणा दिवस दिवस का आयोजन किया गया।

भूपाल नोबल संस्थान के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज भूपाल नोबल्स पीजी महाविद्यालय में संचालित दृश्य कला विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा प्रेरणा दिवस दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीएन वविश्वविद्यालय के वाईस चांसलर प्रो.एन बी सिंह और विशेष अतिथि रजिस्टार परबत सिंह राठौड़ थे। स्वामी विवेकानंद दिवस पर बनाई कलाकृतियों की सराहना की। महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ रेणु राठौड़ ने बताया दृश्य कला विभाग की सह आचार्य डॉ कंचन राणावत मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद के विभिन्न रूपों को दर्शाया गया है। इस अवसर पर सह अधिष्ठाता डॉ. रितु तोमर, फार्मेसी अधिष्ठाता प्रो युवराज सिंह सारंगदेवोत, प्रो सिद्धराज सिंह सिसोदिया, प्रो महेंद्र सिंह राणावत, डॉ संगीता राठौर, डॉ जयश्री सिंह और इसमें भाग लेने वाले छात्र छात्राएं दीपक साल्वी, प्रेक्षा खंगारोत, सोनाली राणावत दिव्या सुथार, शिवप्रताप सिंह राधिका बवेजा, ईश्वर औदिच्य, कंचन रावत, जिग्नेश भारती, सागर दिनेश वागरिय, आदिl कला के अन्य पहलुओं पर भी इस अवसर पर प्रकाश डाला गया।
यह जानकारी जन सम्पर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ ने दी। अभी हाल ही टोंक में आयोजित चित्रकारों की प्रतिभा का महाकुम्भ आयोजित किया गया था जिसमे संस्थान के दीपक सालवी, रणवीर पटेल, ईश्वर औदिच्य, सुयश शर्मा, सुमित मंडल, कंचन रावत, दिनेश वागरिया ने स्वर्ण पदक जीते और दीपक, रणवीर और ईश्वर ने अजमेर में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता बन बी एन का डंका बजाया। बी एन संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सिंह जी, सचिव डॉ महेंद्र सिंह जी आगरिया और प्रबंध निदेशक श्री मोहब्बत सिंह जी ने समस्त विजेताओं को बधाई प्रेषित की और उज्जवल भविष्य की कामनाये की।