उदयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़ दलाल सहित 11 युवतियाँ गिरफ्तार !
पुलिस को सूचना मिली कि वैदेही विहार, जोगी तालाब स्थित एक विला में अवैध देह व्यापार संचालित हो रहा है। पुलिस ने विला पर निगरानी रखी और एक जवान को डमी ग्राहक बनाकर भेजा। जहाँ दलाल ओम प्रकाश जैन ने सौदा तय किया

- उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशो के बाद डीएसटी और गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक दलाल समेत वैश्यावृति मे शामिल 11 युवतियों को किया गिरफ्तार
पुलिस को सूचना मिली कि वैदेही विहार, जोगी तालाब स्थित एक विला में अवैध देह व्यापार संचालित हो रहा है। पुलिस ने विला पर निगरानी रखी और एक जवान को डमी ग्राहक बनाकर भेजा। जहाँ दलाल ओम प्रकाश जैन ने सौदा तय किया और पुष्टि होते ही पुलिस ने विला पर छापा मारा। वहां से 11 युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया।
ये युवतियाँ मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, आगरा और बाराबंकी से लाई गई थीं। मौके से आपत्तिजनक सामग्री जब्त कर अभियुक्तों के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज किया है। दलाल ओम प्रकाश जैन पर पूर्व में भी दो मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ जारी है।