सौरव गांगुली नहीं बल्कि किशोर कुमार की बायोपिक में नजर आएंगे अभिनेता Ranbir Kapoor
बॉलीवुड: हाल ही में बॉलीवुड के अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन में कोलकाता (Kolkata) पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सौरव गांगुली (Saurav ganguli) के साथ कई सारे फोटो क्लिक कराएं।

बॉलीवुड: हाल ही में बॉलीवुड के अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन में कोलकाता (Kolkata) पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सौरव गांगुली (Saurav ganguli) के साथ कई सारे फोटो क्लिक कराएं।
इस दौरान जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या आप सौरव गांगुली की बायोपिक (Biopic) बना रहे हैं? तब इस पर रणबीर कपूर ने कहा कि दादा की बायोपिक बेहद खास होगी लेकिन मुझे यह फिल्म ऑफर नहीं हुई है, और इस फिल्म के मेकर्स अभी इसकी स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। लेकिन रणबीर कपूर ने इतना साफ कर दिया है कि वह दिवंगत अभिनेता और गायक किशोर कुमार (Kishore kumar) की बायोपिक कर रहे हैं।
इस दौरान अभिनेता रणबीर कपूर ने बताया कि वह पिछले 11 सालों से किशोर कुमार की बायोपिक पर काम कर रहे हैं, जिसको वह डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ तैयार कर रहे हैं।अब देखना ये है किशोर कुमार की बायोपिक में मधुबाला का रोल कौन निभाएगा। हाल ही में अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में वह श्रद्धा कपूर के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, और यह फिल्म 8 मार्च को रिलीज होने वाली है।