बाड़मेर की नन्ही क्रिकेटर "मूमल" को बीजेपी अध्यक्ष ने भेजी क्रिकेट किट

बीते दिनों बाड़मेर की एक 15 वर्षीय बच्ची का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में बच्ची द्वारा शानदार तरीके से रेतीली पिच पर क्रिकेट खेला जा रहा था

बाड़मेर की नन्ही क्रिकेटर "मूमल" को बीजेपी अध्यक्ष ने भेजी क्रिकेट किट
बाड़मेर की नन्ही क्रिकेटर "मूमल" को बीजेपी अध्यक्ष ने भेजी क्रिकेट किट
बीते दिनों बाड़मेर की एक 15 वर्षीय बच्ची का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में बच्ची द्वारा शानदार तरीके से रेतीली पिच पर क्रिकेट खेला जा रहा था। 15 वर्षीय बच्ची के क्रिकेट के जुनून को देखते हुए हर कोई उस बच्चे की तारीफ कर रहा था। यहां तक कि उस वायरल वीडियो को कई सारे मंत्री और क्रिकेटर्स ने भी शेयर किया।
ऐसे में जब बच्ची के बारे में जानकारी ली गई, कब पता लगा कि वह बच्ची का नाम मूमल है, जोकि गांव में बकरियां चलाती है और उसके पिता एक किसान हैं। मूमल आठवीं कक्षा में पढ़ती है और क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को अपना प्रेरणा स्रोत मानती है।
इस बच्ची के क्रिकेट जज्बे को देखते हुए राजस्थान के भाजपा अध्यक्ष सतीश पुनिया ने क्रिकेट किट उपहार के तौर पर भेजी है। इसके साथ ही शहीद सतीश पूनिया ने उस बच्ची से फोन पर बात कर कर भी उसका हाल चाल लिया और उसे उसके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी। आपको बता देनी सी बच्ची के क्रिकेट वीडियो को काफी बड़े-बड़े लोगों द्वारा शेयर किया जा रहा है और उसको काफी सराहा भी जा रहा है।