ग्राम पंचायत खारवा में किया गया आशीर्वाद और मंगलकामना समारोह का आयोजन
गुड़ामालानी: उपखंड की ग्राम पंचायत खारवा स्थिति राजकीय प्राथमिक विद्यालय विरमाणियों की ढाणी में कक्षा पंचमी के विद्यार्थियों का आशीर्वाद और मंगल कामना समारोह आयोजित हुआ।

गुड़ामालानी: उपखंड की ग्राम पंचायत खारवा स्थिति राजकीय प्राथमिक विद्यालय विरमाणियों की ढाणी में कक्षा पंचमी के विद्यार्थियों का आशीर्वाद और मंगल कामना समारोह आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम का आयोजन खारवा पीईईओ मफतलाल विश्नोई के मुख्य आतिथ्य, एसएमसी अध्यक्ष नगाराम कलबी की अध्यक्षता, पूर्व पीईईओ सोरन सिंह एवं भाखरपुरा पीईईओ सुरेश विश्नोई, वरिष्ठ सहायक लाधुराम विश्नोई के विशिष्ट आतिथ्य में उत्साह पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मफतलाल विश्नोई ने विद्यार्थियों को मन की शांति के लिए ज्ञान का होना आवश्यक बताया। प्रधानाध्यापक गिरधारीराम चौधरी ने विद्यार्थियों को अपने संस्कारों को जीवन में उतारने की सीख दी। भामाशाह लक्ष्मण देवासी ने विद्यालय में कम्प्यूटर भेंट किया।
जिस पर स्थानीय लोगों ने भामाशाहों का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया। जबकि एसएमसी अध्यक्ष नगाराम कलबी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन अध्यापक श्रवण कुमार चौधरी ने किया। शांति पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर उदयराज गोदारा, घनश्याम, रूपाराम, सुरताराम, प्रेमाराम, छगनलाल सुथार, भेराराम, सांवलाराम लुहार सहित अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।