ब्लॉक निष्पादन बैठक एवं यू डाईस प्रक्षिक्षण कार्यशाला सम्पन ।
ब्लॉक निष्पादन बैठक एवं यू डाईस प्रक्षिक्षण कार्यशाला सम्पन ।

उदयपुर जिले के मावली में स्थानीय ब्लॉक के रा उ मा वि मावली जंक्शन परिसर हॉल में प्रोजेक्टर से दिया प्रशिक्षण।
यू डाईस प्रशिक्षण कार्यशाला के दक्ष प्रशिक्षक शिव शंकर आमेटा, कम्प्यूटर ऑपरेटर भगवत प्रसाद बुनकर, भूपेन्द्र सिंह ने डीसीएफ यू डाईस को विस्तार से प्रोजेक्टर द्वारा समझाया गया।
समग्र शिक्षा की समस्त गतिविधियों को विस्तार से एसीबीईओ एवं संदर्भ व्यक्ति द्वारा बताया गया।
सहायक लेखाधिकारी आशीष कुमावत ने लेखा एवं संचालन पॉर्टल पर जानकारी दी।
संचालन संदर्भ व्यक्ति सोहन लाल बुनकर ने किया।
एसीबीईओ प्रथम प्रकाश चंद्र चौधरी ने आभार व्यक्त किया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने समिक्षा एवं नियोजन बैठक की अध्यक्षता की ।
उसमे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार,एसीबीईओ प्रथम प्रकाश चंद्र चौधरी, एसीबीईओ द्वितीय, संदर्भ व्यक्ति सोहन लाल बुनकर, दक्ष प्रशिक्षक सहायक लेखाधिकारी आशीष कुमावत, चुन्नी,लाल अहीर,पवन नागौरी, भगवत प्रसाद बुनकर, भूपेंद्र सिंह,मनौज पांचाल, कमल सिंह सहित कार्यालय स्टाफ, ब्लॉक के सभी पीईईओ, प्रधानाचार्य, संस्था प्रधान/प्रतिनिधि ने भाग लिया।