बीएन ड्राइंग के विद्यार्थियों का अजमेर आर्ट कार्नीवल में परचम

भूपाल  नोबल संस्थान के 100 वर्ष की वर्षगांठ के उपलक्ष में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय अजमेर में महात्मा हंसराज आर्ट कार्निवाल 2022 का आयोजन किया गया

बीएन ड्राइंग के विद्यार्थियों का अजमेर आर्ट कार्नीवल में परचम
बीएन ड्राइंग के विद्यार्थियों का अजमेर आर्ट कार्नीवल में परचम

भूपाल नोबल संस्थान के 100 वर्ष की वर्षगांठ के उपलक्ष में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय अजमेर में महात्मा हंसराज आर्ट कार्निवाल 2022 का आयोजन किया गया उसमें से विभिन्न कॉलेजों से विद्यार्थियों ने भाग लिया गया जिसमें बी एन पीजी कॉलेज से दृश्य कला विभाग के सह अचार्य डॉ कंचन राणावत ने बताया की बी एन पी दृश्य कला विभाग के छात्र दीपक सालवी ने कॉलेज कोलाज मेकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया

 कंपोजीशन में प्रथम स्थान रणवीर पटेल ने और तृतीय स्थान ईश्वर औचित्य ने प्राप्त किया बी एन पी जी महाविद्यालय अधिष्ठाता रेणु राठौर ने बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।