बी. एन. संस्थान में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन

बी. एन. संस्थान में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन विद्या प्रचारिणी सभा भूपाल नोबल्स संस्थान के शताब्दी वर्ष महोत्सव के अंतर्गत बी.एन.पी.जी. कॉलेज के गणित एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा

बी. एन. संस्थान में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन
बी. एन. संस्थान में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन

बी. एन. संस्थान में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन

विद्या प्रचारिणी सभा भूपाल नोबल्स संस्थान के शताब्दी वर्ष महोत्सव के अंतर्गत बी.एन.पी.जी. कॉलेज के गणित एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रुप में मनाया, जिसमें गणितीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया ।

विभागाध्यक्षा डॉ. प्रीति मेहता ने श्रीनिवास रामानुजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास शुद्ध गणित में लगभग कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं था, फिर भी उन्होंने गणितीय विश्लेषण, संख्या सिद्धांत, अनंत ऋंखला जैसी बहुत सी गणितीय समस्याओं के समाधान सहित अपना पूर्ण योगदान दिया

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. कमल सिंह राठौड़, विज्ञान संकाय अधिष्ठाता डॉ. रेणू राठौड़ तथा सहअधिष्ठाता डॉ. रितु तोमर भी उपस्थित रहे, उन्होंने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा पुरस्कार वितरण भी किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. रीना मेहता ने किया एवं गणितीय प्रश्नोत्तरी का संचालन डॉ.कामिनी गौड़ ने किया। डॉ. अजीत सिंह सोलंकी, डॉ. सी पी सिंह चौहान, एवं डॉ. अनिल मेनारिया ने परिणाम संकलन में अपना पूर्ण सहयोग दिया।

गणितीय प्रश्नोत्तरी में कुल आठ टीमों ने भाग लिया । प्रथम स्थान पर विशाल मेघवाल, नारायण मेघवाल, लीशा चेनानी, लक्षिता पंचाल, द्वितीय स्थान पर चिराग जाट, जितेंद्र सिंह, अभिवर्धन सिंह, मीना राजपूत तथा तृतीय स्थान पर विकास कलाल, प्रांजल देवड़ा, रितिका सोनी, पूजा सोनी की टीम रही।