भूपाल नोबल्स संस्थान में खेल महाकुम्भ में क्रिकेट, खो-खो और वॉलीबॉल प्रतियोगिताऐं जीत कर बी एन शारीरिक महाविद्यालय ने दबदबा कायम किया
भूपाल नोबल्स संस्थान में खेल महाकुम्भ में क्रिकेट, खो-खो और वॉलीबॉल प्रतियोगिताऐं जीत कर बी एन शारीरिक महाविद्यालय ने दबदबा कायम किया

भूपाल नोबल्स संस्थान में खेल महाकुम्भ में क्रिकेट, खो-खो और वॉलीबॉल प्रतियोगिताऐं जीत कर बी एन शारीरिक महाविद्यालय ने दबदबा कायम किया
ठा. गुमान सिंह जी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
उदयपुर 13 जनवरी 2023, भूपाल नोबल्स संस्थान के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में खेल महाकुम्भ सप्ताह का आयोजन शुरु हुआ। आयोजन के चौथे दिन पुरुष क्रिकेट, महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल और खो-खो प्रतियोगिताओं के फाइनल का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्या प्रचारिणी सभा के सचिव डॉ. महैन्द्र सिंह आगरिया ने खिलाड़ियों का परिचय करते हुए बताया कि खो-खो का खेल एक ऐसा खेल है जिसमें सबसे कम खर्च की आवश्यकता होती है तथा इसको महिला एवं पुरुष आसानी से खेल सकते है।
और एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता हैं। प्रबंध निदेशक श्री मोहब्बत सिंह राठौड़ ने बताया कि इस खेल को ग्रामिण परिवेश में अधिक से अधिक प्रचारित करना चाहिये। खो-खो का आयोजन कृषि महाविद्यालय, क्रिकेट का बी एन आई पी एस और वॉलीबॉल का बी एन फार्मेसी के तत्वाधान में किया गया।
खो-खो खेल प्रभारी डॉ. पीयूष चौधरी ने बताया कि महिला व पुरुष दोनों प्रतियोगिताओं में शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय की टीमों ने प्रथम स्थान जबकि पुरुष टीम में फार्मेसी महाविद्यालय तथा महिला वर्ग में फेकल्टी आफ साईंस की टीमों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रभारी डॉ दीपक मारोठिया ने बताया की ठाकुर गुमान सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में महिला वर्ग में बहुत ही रोमांचक मैच में बी एन शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय ने फैकल्टी ऑफ़ साइंस को 1 रन से हराया और पुरुष वर्ग में उन्होंने फैकल्टी ऑफ़ कॉमर्स को 6 विकेट से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ़ दी सीरीज शूरवीर सिंह चौहान रहे उन्होंने प्रतियोगिता के एक मात्र शतक सहित सर्वाधिक रन बनाये। कुशवर्धन सिंह राठौड़ सर्वश्रेष्ठ बॉलर चुने गये, उसने एक ओवर में 5 विकेट लेकर कीर्तिमान बनाया।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता के प्रभारी डॉ भवानी सिंह सोनिगरा ने बताया की पुरुष वर्ग फाइनल बी एन फिजिकल एजुकेशन और बी एन फार्मेसी के मध्य खेला गया जिसमे फिजिकल एजुकेशन ने बाजी मारी और महिला वर्ग में बी एन हॉस्टल ने बी एन राजसमंद को हराया।
इस अवसर पर संस्थान के संयुक्त मंत्री शक्ति सिंह जी कारोही, खेल समिति के चेयरमेन राजेंद्र सिंह जी पिपलान्त्री, नवल सिंह जी जूड, गजेंद्र सिंह जी घटियावली, दिलीप सिंह जी दूदौड़, फार्मेसी अधिष्ठाता डॉ वाई.एस.सिंह सारंगदेवोत, प्राचार्य डॉ एम.एस.राणावत और प्राचार्य डॉ सिद्धराज सिंह सिसोदिया, डॉ उम सिंह, डॉ सुरवीर सिंह, डॉ गजेंद्र सिंह, डॉ. फतह लाल शर्मा, डॉ प्रीति मेहता, डॉ शुभी धाकड़, डॉ राहुल खन्ना, डॉ. प्रताप सिंह राव, डॉ. हिना सहीवाला, श्री शंकर लाल कुमावत एवं श्री राजेन्द्र सिंह झाला आदि उपस्थित थे। कल इन खेलों का समापन एथेलेटिक्स प्रतियोगिताओं और प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के साथ होगा।