बी. एन. विश्वविद्यालय की कैडेट एन.सी.सी. महानिदेशक द्वारा सम्मानित
बी. एन. विश्वविद्यालय की कैडेट एन.सी.सी. महानिदेशक द्वारा सम्मानित भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की एनसीसी नेवल यूनिट की कैडेट केप्टन कौमुदी गेहलोत एनसीसी

बी. एन. विश्वविद्यालय की कैडेट एन.सी.सी. महानिदेशक द्वारा सम्मानित
भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की एनसीसी नेवल यूनिट की कैडेट केप्टन कौमुदी गेहलोत एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह द्वारा 15 दिसंबर को अजमेर में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित हुई। बीएन विश्वविद्यालय के नेवल एनसीसी अधिकारी हरिओम सिंह राणावत ने बताया
कि इस सम्मान में केडेट को प्रशंसा मेडल प्रदान किया गया जो कि एनसीसी में केडेट को प्राप्त होने वाला सर्वोच्च सम्मान होता है। ए.एन.ओ. राणावत ने बताया कि कौमुदी गहलोत का चयन आगामी जनवरी में भोपाल में होने वाली राष्ट्रीय-स्तर निशानेबाज़ी टीम की ट्रायल हेतु हुआ है।
पिछले छः माह में कौमुदी ने एनसीसी राजस्थान निदेशालय की ओर से विभिन्न स्तर पर हुई निशानेबाजी प्रतियोगिता में उत्कर्ष प्रदर्शन किया है। निशानेबाजी की 50 मीटर पीप साइट प्रोन प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर एनसीसी में प्रथम स्थान एव सिविल में अट्ठाईसवीं रैंक प्राप्त करी है।
इस वर्ष जनवरी 2022 में दिल्ली में आयोजित हुए गणतंत्र दिवस समारोह में कैडेट कौमुदी गहलोत ने पीएम रैली, फ्लैग एरिया में राजस्थान निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया था। इनको गणतंत्र दिवस परेड में राजस्थान बेस्ट कैडेट का सम्मान भी प्राप्त हुआ था।
इस वर्ष 1 राज नेवल कमान अधिकारी कमाण्डर राजेंद्र कुमार द्वारा कौमुदी को युनिट में केडेट कैप्टेन की रैंक भी प्रदान करी गई। विज्ञान संकाय अधिष्ठाता डॉ. रेणु राठौड़ व सह-अधिष्ठाता डॉ. रितु तोमर ने केडेट कौमुदी की इस उपलब्धि पर सराहना कर बधाई दी एव आगामी प्रतियोगिता हेतु शुभकामना प्रेषित करी।