बीएन विधि संकाय द्वारा फ्रेशर्स एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन, तलवार सिंह एवं मिनाक्षी मि.और मिस फेएरवेल, सूरजपाल एवं वसुंधरा मि. एवं मिस फ्रेशर
बीएन विश्वविद्यालय के विधि संकाय द्वारा शनिवार फ्रेशर्स एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया । प्रतिभागियों ने जमकर इस आयोजन में भाग लिया ।छात्रों द्वारा विभिन्न मनोरंजक प्रस्तुतियां दी गई ।
कार्यक्रम में जज के रूप में डॉ हेमेंद्र सिंह शक्तावत, डॉ मोहन सिंह राठौड़ व डॉ हितेश रावल उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधि संकाय के अधिष्ठाता महोदय डॉ अभय जारोली द्वारा की गई। विधि संकाय के सदस्य चंद्रभान जी राणावत, डॉ कृष्णा राणावत, डॉ किरण चौहान, डॉ पुष्पलता डांगी, विष्णु प्रिया दाधीच, डॉ शिखा नागौरी व पीयूष चौहान उपस्थित रहे।
दी गई प्रस्तुतियों के आधार पर बी.ए. एलएल.बी. कोर्स से सूरजपाल सिंह मिस्टर फ्रेशर व वसुंधरा भायल मिस फ्रेशर घोषित किए गए। वही एलएलबी कोर्स से मिस्टर फ्रेशर सौरभ सुथार व मिस फ्रेशर काजल राजपुरोहित को घोषित किया गया। वहीं मिस्टर फेयरवेल का खिताब तलवार सिंह चौहान व मिस फेयरवेल का खिताब मीनाक्षी सोलंकी को मिला।