विद्यार्थियों को वितरित किए गए कैलेंडर

गुड़ामालानी, बाड़मेर: उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से कैलेंडर का वितरण किया गया। जहां मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश कड़वासरा

विद्यार्थियों को वितरित किए गए कैलेंडर
विद्यार्थियों को वितरित किए गए कैलेंडर

गुड़ामालानी, बाड़मेर: उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से कैलेंडर का वितरण किया गया।

जहां मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश कड़वासरा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान कड़वासरा ने कैलेंडर वितरित कर राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि कैलेंडर से बच्चों के परिजन और घर आने-जाने वाले परिचित व रिश्तेदार तारीख, वार, सरकारी छुट्टियों के साथ-साथ सरकारी योजनाओं को पढ़ भी सकेंगे। इस अवसर पर संस्था प्रधान खेमाराम नागल, तुलसी विश्नोई, उदयराज गोदारा, पूजा शर्मा, कविता विश्नोई, मानाराम सियाग, गोगाराम विश्नोई, थानाराम चौधरी सहित विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।