शिविर का निरीक्षण

शिविर का निरीक्षण

शिविर का निरीक्षण
शिविर का निरीक्षण

फागलिया


8 दिसम्बर
प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत चौहटन विधायक पदमा राम मेघवाल ने फागलिया  पंचायत समिति के ग्राम पंचायत  अरटी में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया।शिविर प्रभारी श्री रामकुमार टाडा के  साथ प्रत्येक विभाग के स्टॉल पर जाकर के जायजा लिया। राज्य सरकार  द्वारा चलाई जा जनकल्यकारी योजनाओं का कार्यान्वित प्रगति रिपोर्ट समीक्षा की ।तथा आमजनों से अपील की सरकार के  सभी प्रमुख विभाग यहां  उपस्थित है  इसलिए सभी वर्ग इस  शिविर में  जरूर लाभ उठाये।लाभार्थियों  को विधायक पदमा राम ,उपखण्ड अधिकारी  रामकुमार टाडा एंव  विकास अधिकारी  अनिलजी व्यास, तहसीलदार  मानारामजी एंव सरपंच द्वारा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सपुर्द किये।