सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द कर नये सिरे से करवाये इन्दा

जन आक्रोश यात्रा बाड़मेर विधानसभा के सह सयोंजक रमेशसिंह इन्दा ने पेपर लीक मामले में कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा

सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द कर नये सिरे से करवाये इन्दा
सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द कर नये सिरे से करवाये इन्दा

सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द कर नये सिरे से करवाये इन्दा
 
युवा नेता का राज्य सरकार पर तंज कहा- दाल में काला नहीं,पूरी दाल ही काली

जन आक्रोश यात्रा बाड़मेर विधानसभा के सह सयोंजक रमेशसिंह इन्दा ने पेपर लीक मामले में कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा की पर्चा लीक होने की घटना की पुष्टि के बाद पूरी परीक्षा सवालों के घेरे में है। ऐसे में सरकार अपनी गलती को स्वीकार करें और राज्य लोक सेवा आयोग को पूरी परीक्षा रद्द कर,नये सिरे से करवाने की सिफारिश करे।

पेपर लीक होने के बाद आरपीएससी ने आनन फानन में सामान्य ज्ञान की परीक्षा की नयी तिथि 29 जनवरी घोषित कर दी है और बाकी परीक्षाओं को यथावत रखा है।

युवा नेता रमेशसिंह इन्दा ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा की अब दाल में काला नहीं,पूरी दाल ही काली है।जिस तरीके से जल्दबाजी में नयी तिथि की घोषणा की गई है उससे लगता है कि ज़िम्मेदार लोग इस पेपर लीक से अपना पल्ला झाडना चाहते है।

युवा नेता ने पूरे घटनाक्रम पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा की ऐसे में जांच पूरी हुए बिना,नयी तिथि घोषित करना और बाक़ी परीक्षाएं यथावत रखना, ईमानदारी से परीक्षा तैयारी करने वाले पोने तीन लाख अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है।पिछले दो साल में यह नवीं बार है जब राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं का पर्चा लीक हुआ है।ऐसे में लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की नैतिक जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार को लेनी चाहिए और त्यागपत्र दे देना चाहिए।