बी एन कन्या इकाई में ‘जी 20 भारत की अध्यक्षता’ के परिप्रेक्ष्य में वाद-विवाद प्रतियागिता का आयोजन
उदयपुर, 31 मार्च, 2023। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की कन्या इकाई की 5 राज आर्मी गल्र्स बटालियन की कैडेट्स द्वारा वसुधैव कुटुम्बकम् एवं एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य की अवधारणा के तहत व जी 20 भारत की अध्यक्षता’ के परिप्रेक्ष्य में वाद-विवाद प्रतियागिता का आयोजन किया गया।

जिसमें कैडेट्स ने ‘जी-20 के माध्यम से गरीबी के स्तर को कम करना संभव है’ विषय पर पक्ष-विपक्ष में अपने विचार रख एवं वर्तमान की पर्यावरणीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विचार व्यक्त कर प्रतियोगिता को जीवंत बनाया। एन सी सी अधिकारी कैप्टन डाॅ अनिता राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर कैडेट्स द्वारा एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य की थीम पर चार्ट भी बनाये गए। दोनों ही गतिविधियो में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली कैडेट्स को महाविद्यालय अधिष्ठाता डाॅ. देवेन्द्र सिंह सिसोदिया ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
डाॅ देवेन्द्र सिंह सिसोदिया
अधिष्ठाता