पुलिस थाने में मां जयकारों के साथ हुई चामुंडा माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

पुलिस थाने में मां जयकारों के साथ हुई चामुंडा माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

भीनमाल

स्थानीय थाना परिसर में कल नवनिर्मित चामुंडा माता मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ पूरा। रात्रि में भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ चामुंडा माता मंदिर में मूर्ति की स्थापना और कलश स्थापना प्राण प्रतिष्ठा, हवन यज्ञ अनुष्ठान विधि विधान पूर्वक शहरवासियों की उपस्थिति में किया गया। वहीं भोजन प्रसादी का भी आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया। पुलिस निरीक्षक दुलीचंद गुर्जर की ओर से भीनमाल थाने में प्रथम बार सराहनीय पहल करते हुए थाना परिसर में चामुंडा माता मंदिर का निर्माण करवाया गया है। जिसमें पुलिसकर्मियों सहित भामाशाह के सहयोग से नवनिर्मित मंदिर की कल कलश स्थापना मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा हवन यज्ञ अनुष्ठान वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया ।वहीं आचार्यों की उपस्थिति में सामाजिक सहभागिता कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस दौरान नरेश अग्रवाल,शेखर व्यास,जोरावरसिंह राव, जेठाराम माली,भरतसिंह भोजानी,ओमप्रकाश माहेश्वरी,इंद्रमल सोनी,प्रवीण सोनी,श्रवणसिंह,उतमसिंह भाटी,अरविंद,संवलाराम माली,मीठालाल जांगिड़,महेंद्रसिंह निंबावास, डॉ.रमेश देवासी,सहित बड़ी संख्या में शहरवासी सहित पुलिस थाना स्टाफ मौजूद रहा।