जातिसूचक शब्द कहने का मामला
जातिसूचक शब्द कहने का मामला

चंडीगढ़
जातिसूचक शब्द कहने का मामला
एससी रोडवेज़ इंप्लाइज यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को जातिसूचक शब्द कहने का मामले में यूनियनों के प्रतिनिधियों ने सेक्टर 17 में प्रधान सचिव राम चंद्रन के पास बयान दर्ज करवाए। रोडवेज यूनियन से 26 कर्मचारी नेता पहुंचे थे।यूनियन से एक प्रधान और एक महासचिव अपने बयान दर्ज करवाने आए।पहले ही 20 दिसंबर को सभी कर्मचारियों ने लिखित में ई मेल के माध्यम से भी अपने बयान भेज दिए थे।गुरुवार को बयानों को सत्यापन करवाया गया। बयान दर्ज करने के बाद प्रधान सचिव रिपोर्ट राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को भेजेंगे।यूनियन नेता प्रताप भनवाना और जयबीर घणघस का कहना है कि निदेशक पर लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।मामला नेशनल एससी कमीशन तक पहुंच गया है।