सपा नेता रामकुमार उर्फ चिन्कू यादव ने भाजपा विधायक व मौजूदा सरकार पर साधा निशाना॥
सिद्धार्थनगर! यह सरकार न हिन्दू की है और न ही मुसलमान की,इसे फ़िक्र है तो सिर्फ़ अपने कुर्सी की। उक्त बातें जनपद के भनवापुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम हटवा में एक कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए सपा नेता चिंकू यादव ने कहा।
उन्होंने कहा कि यह सरकार हिन्दू मुसलमान दोनों की नहीं है, बल्कि यह सरकार अपने चन्द अमीर साथियों की है। साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार को जवाब देने के लिए आप लोग इस बार सामाजवादी पार्टी का साथ देकर इसे मजबूत बनाने में मदद करें। यहां आपके मान सम्मान, स्वाभिमान और आपके यहां विकास में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
रिपोर्ट- असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर