स्वच्छता ही सेवा : गांव दिखें साफ-सुधरे, आमजन अपनाएं स्वच्छता

दृश्यमान स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान प्रारंभ ग्रामीण क्षेत्रों में 25 फरवरी तक चल रही स्वच्छता की खास मुहिम

उदयपुर, 7 फरवरी। स्वच्छता से ही स्वास्थ्य एवं समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है। इसी मंशा को लेकर चलाए जा रहे भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत घर-घर शौचालय निर्माण तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा निस्तारण की सुविधाओं में विस्तार के बाद अब राज्य सरकार गांवों में दृश्यमान स्वच्छता पर ध्यान दे रही है। गत वर्ष स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत हुई गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में 20 दिन की विशेष मुहिम चलाई जा रही है, ताकि गांव भी साफ-सुधरे और स्वच्छ नजर आएं और आमजन स्वच्छता को अपनाएं।
 स्वच्छता के इस विशेष अभियान का आगाज 6 फरवरी से उदयपुर सहित पूरे प्रदेश में हुआ। अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों, समस्त नाले एवं नालियां, सड़कों के किनारे पड़ा मलबा, सरकारी संस्थानों जैसे ग्राम पंचायत, पटवार घर, आँगनवाड़ी एवं विद्यालय के आस-पास के क्षेत्रों में जमा कचरे का निस्तारण कर दृश्यमान स्वच्छता सुनिश्चित की जा रही है। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक संगठन, एन.जी.ओ., सी.एस.आर, स्वयं सहायता समूह आदि का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। 25 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में प्रत्येक गांव में प्रतिदिन कम से कम 2 गंदगी वाले स्थानों का चयन कर स्वच्छता की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर से सफाई कार्य की प्रतिदिन समीक्षा भी हो रही है। प्रतिदिन किए गए समस्त सफाई कार्यों की वीडियो एवं फोटोग्राफ ई-पंचायत पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे हैं। उदयपुर जिले में जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में अभियान का शुभारंभ गुरूवार को पंचायत समिति बड़गांव की ग्राम पंचायत लोयरा में जिला परिषद सीईओ रिया डाबी के नेतृत्व में हुआ।

यह हो रही गतिविधियां
 अभियान के तहत 6 व 7 फरवरी को प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन और व्यवहार परिवर्तन थीम पर स्वच्छता श्रमदान गतिविधियां हुई। इसमें गांव के सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों, समस्त नाले एवं नालियां, सड़कों के किनारे पड़े मलबे, सरकारी संस्थान व विद्यालय के आसपास जमा गंदगी की सफाई की गई। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों, कार्मिकों, स्वयंसेवी संगठनों आदि ने भाग लिया। साथ ही स्त्रोत पर ही प्लास्टिक कचरे की घंटाई/डिस्पोजल प्लास्टिक की रोकथाम कराने के लिए ग्रामवासियों को प्लास्टिक का उपयोग कम करने की शपथ दिलाई गई। 
 अगली कड़ी में 10 एवं 11 फरवरी को शौचालय उपयोग एवं व्यवहार परिवर्तन की थीम के तहत सी.एस.सी./पिंक टॉयलेट की सफाई करवाना एव क्रियाशील बनाना, सभी सरकारी/निजी संस्थानों में शौचालयां की सफाई एवं क्रियाशील बनाना, घरों में शौचालय के उपयोग के लिए जागरूक करना एवं रैली का आयोजन तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों आदि स्थलों पर सफाई गतिविधियां कराई जाएंगी।

12 से 14 फरवरी तक ठोस कचरा प्रबंधन एवं व्यवहार परिवर्तन थीम के तहत आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध की जानकारी देना, 3 आर रल्स (रिड्यूज, रियूज, रिसाइकल) को अपनाने के लिए जागरूक करना, प्लास्टिक कचरे से आर्ट की प्रतियोगिता, सडक/सार्वजनिक परिसर/सरकारी कार्यालय की सफाई एवं श्रमदान, स्रोत पर ही कचरा पृथक्करण/सूखे-गीले कचरे को अलग करवाना, आर.आर.सी. को क्रियाशील बनाना, सार्वजनिक स्थानों से गोबर की रेहडी हटाने की गतिविधियां कराई जाएंगी।

 17 व 18 फरवरी को तरल कचरा प्रबंधन के तहत नाली एवं सार्वजनिक स्थानों पर कीचड़/गंदी की सफाई एवं श्रमदान, सोख्ता गड्डा/मेजिक पिट/लीच पिंट आदि की सफाई करना, जलाशयों की सफाई/श्रमदान, ग्रामीण समुदाय के घरों में सोख्ता गड्डा बनाने के लिए प्रोत्साहित करना प्रस्तावित है। 
 19 व 20 फरवरी को माहवारी कचरा प्रबंधन के तहत स्कूल की छात्राओं को माहवारी कचरा प्रबन्धन के लिए जागरूक करने, सेनेट्री वेडिंग मशीन एवं इंसीनिरेटर के उपयोग की जानकारी देने के साथ हीएस.एचजी. राजीविका, आंगनवाडी की महिलाओं के सहयोग से महिला मार्च का आयोजन किया जाएगा। 
 21 फरवरी को पर्यटन एवं धार्मिक महत्व के स्थलों पर प्रत्यक्ष स्वच्छता थीम के तहत धर्मशाला/धार्मिक स्थल/ पर्यटक स्थलों की सफाई एवं श्रमदान, होटलो को ग्रीनलीफ रेटिंग सिस्टम के लिए प्रोत्साहित करना, ग्रामीण क्षेत्रों में होटल/रिसोर्ट को ग्रीनलीफ रेटिंग वितरित करना आदि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। 
 24 एवं 25 फरवरी को अभियान का ध्येय व्यवहार परिवर्तन रहेगा। इसके तहत स्वच्छता के लिए नुक्कड नाटक, स्वच्छता दौड़ स्पर्धाएं आयोजित होंगी। घर-घर सम्पर्क कर स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
--000--
केप्शन : स्वच्छता 1। उदयपुर। ग्राम पंचायत लोयरा में विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करती जिला परिषद सीईओ रिया डाबी।
स्वच्छता 2। उदयपुर। विशेष स्वच्छता अभियान के तहत शपथ दिलाती सीईओ रिया डाबी।