स्वच्छता जनचेतना जागृति रथयात्रा
केंद्र के परामर्शक ओम प्रकाश शर्मा ने रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के दौरान आमजन, विद्यार्थियों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया।

उदयपुर, 21 अप्रेल। सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर की ओर से पृथ्वी दिवस की पूर्वसंध्या पर सोमवार को उदयपुर शहर व मावली ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता जनचेतना जागृति रथ यात्रा निकाली गई।
केंद्र के परामर्शक ओम प्रकाश शर्मा ने रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के दौरान आमजन, विद्यार्थियों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय अधिकारी अभीक सरकार, वरिष्ठ लेखाकार सुनील भण्डारी सहित स्टाफजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत उदयपुर शहर व उदयपुर जिले की पंचायत समिति मावली, वल्लभनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित राजकीय विद्यालयों, कार्यालयों में जाकर स्वच्छता शपथ, परिसरों में श्रमदान द्वारा सफाई इत्यादि कार्य करवाए गए।