उदयपुर में नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप, महावीर जयंती पर ऐतिहासिक आयोजन
उदयपुर में यह आयोजन हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित विद्या निकेतन स्कूल मैदान में संपन्न हुआ, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने एक साथ नवकार महामंत्र का जाप कर वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
महावीर जयंती के पावन पर्व पर "विश्व नवकार महामंत्र दिवस" के अवसर पर जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JITO) के तत्वावधान में उदयपुर सहित विश्वभर के 100+ देशों और 6000+ लोकेशनों पर एक साथ नवकार महामंत्र का जाप किया गया।
उदयपुर में यह आयोजन हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित विद्या निकेतन स्कूल मैदान में संपन्न हुआ, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने एक साथ नवकार महामंत्र का जाप कर वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संबोधन कार्यक्रम के दौरान दिखाया गया, जिसमें उन्होंने समाज को एकता और अहिंसा का संदेश दिया।
इस आयोजन में जैन समाज के साथ ही सर्व समाज के लोग शामिल हुए। आयोजन को सफल बनाने में उदयपुर जीतो चैप्टर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। चैप्टर अध्यक्ष यशवंत आंचलिया ने इसे "एक ऐतिहासिक क्षण" बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, विधायक ताराचंद जैन, फूलसिंह मीणा, पूर्व मेयर रजनी डांगी, पूर्व डिप्टी मेयर पारस सिंघवी, भाजपा शहर अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, भाजपा नेता प्रमोद सामर, जिला कलेक्टर नमित मेहता, यूडीए कमिश्नर राहुल जैन, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जतिन गांधी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।