R K पब्लिकेशन में एन एस एस दिवस पर कम्युनिटी में एक प्रतियोगिता करवाई गई ,सब ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

R K पब्लिकेशन में एन एस एस दिवस पर कम्युनिटी में एक प्रतियोगिता करवाई गई ,सब ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

हरियाणा

जिसमें से प्रथम स्थान अमरजीत सिंह, दूसरा स्थान मुस्कान केसरवानी प्रयागराज, तीसरा स्थान डॉ सुलेखा यादव का रहा, यह परिणाम कम्युनिटी की हैड अंजली शर्मा ने घोषित किया, और ई प्रमाण -पत्र दे कर समानित किया, आर के पब्लिकेशन की ओनर कोमल शर्मा का कहना है, की जीवन मे हार जीत चलती रहती है ,किन्तु हमे निराश नही होना चाहिए,हमे जीवन मे ऐसे ही सीखते सिखाते रहना चाहिए,आर के पब्लिकेशन में अनेक तरह की प्रतियोगिता करवाई जाती है, जिसमे बढ़ चढ़ कर सब भाग लेते हैं, कोमल शर्मा का कहना इसमें उनका सहयोग उनकी टीम भावना मेहता,एच आर हिमांशु समीर,और अंजली शर्मा देती है।कोमल शर्मा का कहना है कि ये उनकी टीम नही है ,बल्कि उनका परिवार है । और वह यह चाहती है कि किसी के पास कोई भी कला हो उसको दबने ना दे, और हमेशा हर किसी का साथ देती है आगे भी देती रहेगी ।।