ब्यूटी पार्लर प्रक्षिक्षण का समापन। ICICI RSETI

उदयपुर जिले के मावली कस्बे में शुक्रवार को आईसीआईसीआई आर सेटी द्वारा आयोजित ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का समापन आज हुआ।

ब्यूटी पार्लर प्रक्षिक्षण का समापन। ICICI RSETI
ब्यूटी पार्लर प्रक्षिक्षण का समापन। ICICI RSETI

ब्यूटी पार्लर प्रक्षिक्षण का समापन।

रिपोर्टर-ओम प्रकाश स्वर्णकार
लोकेशन-मावली

उदयपुर जिले के मावली कस्बे में शुक्रवार को ICICI RSETI द्वारा आयोजित ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का समापन आज हुआ।

प्रशिक्षण में ब्यूटी पार्लर वित्तीय साक्षरता के साथ-साथ सफल उद्यमी के गुणों पर विशेष सत्र हुए इस प्रशिक्षण में 35 अभ्यर्थियों ने भाग लिया सभी सफल अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट और टूल किट वितरण किए गए इस दौरान प्रशिक्षण समन्वयक साकेत रंजन भानु प्रकाश शर्मा रतन सिंह दीपक वैष्णव राजू वैष्णव  मुख्य प्रशिक्षक भूमि सुधार उपस्थित रहे