बकरी पालन प्रक्षिक्षण का समापन
बकरी पालन प्रक्षिक्षण का समापन उदयपुर जिले के मावली कस्बे के आई सीआई आर सेटी मावली के तत्वाधान में आयोजित बकरी पालन प्रशिक्षण का आज मंगलवार को समापन हुआ

बकरी पालन प्रक्षिक्षण का समापन
उदयपुर जिले के मावली कस्बे के आई सीआई आर सेटी मावली के तत्वाधान में आयोजित बकरी पालन प्रशिक्षण का आज मंगलवार को समापन हुआ। मावली तहसील के ग्राम पंचायत धुणी माता में संपन्न हुआ प्रशिक्षण में बकरियों के रोग व निदान वित्तीय साक्षरता के विशेष सत्र हुए सभी सफल उद्यमियों को सर्टिफिकेट व सब्जियों के बीज वितरित किए गए। इस दौरान प्रशिक्षण समन्वयक साकेत रंजन भानु प्रकाश शर्मा व पुष्कर की मौजूद रहे।
पत्रकार-ओम प्रकाश स्वर्णकार
लोकेशन- धूणी माता मावली