राजस्थान के Jalore में एक दंपत्ति ने 5 बच्चे संग लगाई नदी में छलांग, घरेलू कलह की वजह से उठाया इतना बड़ा कदम

राजस्थान: राजस्थान के जालौर (Jalore) जिले में बीती रात घटित एक दुर्घटना ने प्रशासन की नींद उड़ा दी। इस दौरान जालौर जिले के सांचौर थाना क्षेत्र के गलीफा गांव में रहने वाले दंपत्ति ने अपने 5 बच्चों के साथ नर्मदा नहर में छलांग लगा ली।

राजस्थान के Jalore में एक दंपत्ति ने 5 बच्चे संग लगाई नदी में छलांग,  घरेलू कलह की वजह से उठाया इतना बड़ा कदम
राजस्थान के Jalore में एक दंपत्ति ने 5 बच्चे संग लगाई नदी में छलांग

राजस्थान के Jalore में एक दंपत्ति ने 5 बच्चे संग लगाई नदी में छलांग, घरेलू कलह की वजह से उठाया इतना बड़ा कदम राजस्थान: राजस्थान के जालौर (Jalore) जिले में बीती रात घटित एक दुर्घटना ने प्रशासन की नींद उड़ा दी।

इस दौरान जालौर जिले के सांचौर थाना क्षेत्र के गलीफा गांव में रहने वाले दंपत्ति ने अपने 5 बच्चों के साथ नर्मदा नहर में छलांग लगा ली। मिली जानकारी के अनुसार दंपत्ति का किसी बात पर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उन्होंने इतना भयानक कदम उठाया।

इस मामले को लेकर एसएचओ निरंजन प्रताप सिंह का कहना है कि हमें बुधवार की रात को सूचना मिली थी कि नर्मदा नहर के सिद्धेश्वर पालदी के पास एक परिवार के 7 सदस्यों ने छलांग लगा ली है। जिनके शव पुलिस को बुधवार शाम सवा 6 बजे करीब मिले।

पुलिस का कहना है कि उपरोक्त घटना की सूचना गलीफा गांव के रहने वाले भंवर सिंह राजपूत ने 101 डायल करके पुलिस को दी थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नर्मदा नदी के मुख्य कैनल से शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने उपरोक्त सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उधर, जानकारी के अनुसार मरने वाले दंपत्ति का नाम 32 वर्षीय शंकरलाल, उसकी 30 वर्षीय पत्नी बादली के अलावा उसकी 3 बेटियां रमिला (12 वर्ष), केसी (10 वर्ष), जाह्नवी (8 वर्ष) और 2 बेटे प्रकाश (6 वर्ष) और हितेश (3 वर्ष) थे, प्रथम दृष्टया पुलिस को यह मामला खुदकुशी का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की खुलकर जानकारी लग पाएगी।