कोर्ट प्रोसिडिंग को रिकॉर्ड करते हुए जूनियर वकील को पुलिस ने लिया रिमांड पर, बैन संगठन PFI से है जिसका संबंध

कोर्ट प्रोसिडिंग को रिकॉर्ड करते हुए जूनियर वकील को पुलिस ने लिया रिमांड पर, बैन संगठन PFI से है जिसका संबंध

कोर्ट प्रोसिडिंग को रिकॉर्ड करते हुए जूनियर वकील को पुलिस ने लिया रिमांड पर, बैन संगठन PFI से है जिसका संबंध
कोर्ट प्रोसिडिंग को रिकॉर्ड करते हुए जूनियर वकील को पुलिस ने लिया रिमांड पर, बैन संगठन PFI से है जिसका संबंध

कोर्ट प्रोसिडिंग को रिकॉर्ड करते हुए जूनियर वकील को पुलिस ने लिया रिमांड पर, बैन संगठन PFI से है जिसका संबंध

इंदौर की जिला कोर्ट में हिंदू युवा संगठन के पदाधिकारी तनु उर्फ लक्ष्मी नारायण शर्मा की जमानत की कार्रवाई चल रही थी, कि तभी इंदौर की एक जूनियर वकील सोनू मंसूरी द्वारा कोर्ट की कार्रवाई को फोन में रिकॉर्ड किया गया, जिस पर लोगों को जब शक हुआ, तब उन्होंने सोनू मंसूरी के फोन की जांच पड़ताल की।

जिसके बाद पता लगा कि सोनू मंसूरी देश में प्रतिबंधित संगठन PFI के लिए यह वीडियो रिकॉर्डिंग कर रही थी। हालांकि सोनू मंसूरी का कहना है कि वह वकील नूरजहां खान के अधीन कार्यरत हैं, और जिनके कहे अनुसार वह वीडियो बना रही थी, लेकिन जब मामले की दर परत खुली, तब पता लगा कि नूरजहां खान खुद PFI के लिए काम करती हैं

और बीते साल एसोसिएशन के चुनाव भी लड़ चुकी हैं, लेकिन इस समय वह फरार है। ऐसे में जब पुलिस को सोनू मंसूरी की जानकारी लगी, तब उन्होंने मौके पर पहुंचकर सोनू मंसूरी को रिमांड पर ले लिया। आपको बता दें कि सोनू मंसूरी देवास के लॉ कॉलेज की छात्रा है, ऐसे में जब छात्रा के परिवार वालों से संपर्क स्थापित किया गया, तब उनमें से किसी को भी इस संगठन से छात्रा की जुड़े होने की कोई जानकारी नहीं थी।

उधर पुलिस को सोनू मंसूरी के पास से करीब लाख रुपए कैश भी बरामद हुआ है, ऐसे में एमजी पुलिस ने सोनू मंसूरी के खिलाफ अनेक धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उन्हें 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आपको बता दें कि सोनू मंसूरी के खिलाफ शिकायत अभिभाषक संघ के अध्यक्ष गोपाल कचोलिया ने की थी, ऐसे में पुलिस ने सोनू मंसूरी को 3 दिन की रिमांड पर लिया है।