अज्ञात शव का किया गया अंतिम संस्कार
जिले में पुलिस थाना हाथीपोल के एचसी श्रीमान शिवराम जी की सूचना पर एक अज्ञात लावारिस शव का महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर की मोर्चरी

उदयपुर: जिले में पुलिस थाना हाथीपोल के एचसी श्रीमान शिवराम जी की सूचना पर एक अज्ञात लावारिस शव का महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया गया।
जिसके बाद शव को वैकुंठ धाम सेवा संस्थान उदयपुर के कार्यकर्ताओं को सौंप दिया गया। जहां प्रकाश जी छापरवाल की निजी एंबुलेंस से शव को अशोक नगर मोक्ष धाम उदयपुर ले जाया गया। इसके बाद शव का पुर्ण हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम दाह संस्कार किया गया। इस सेवा कार्य में हीरालाल साहु, गोपाल वैष्णव, नंदराज भारती आदि का सहयोग रहा।