CRPF के जवान ने अपनी ही रिवाल्वर से ले ली अपनी जान, सुसाइड नोट नहीं हुआ बरामद

घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है और यह जानने का प्रयत्न कर रही है कि आखिर एक सीआरपीएफ के जवान ने अपनी ही रिवाल्वर से अपनी जान क्यों ले ली?

CRPF के जवान ने अपनी ही रिवाल्वर से ले ली अपनी जान, सुसाइड नोट नहीं हुआ बरामद
CRPF के जवान ने अपनी ही रिवाल्वर से ले ली अपनी जान, सुसाइड नोट नहीं हुआ बरामद

दिल्ली में शुक्रवार की शाम को सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी रिवाल्वर से खुद की जान ले ली। ऐसे में जब दिल्ली पुलिस को इस बात की खबर लगी, तब उन्होंने घटनास्थल पर जाकर इस मामले की जांच की।

इस दौरान दिल्ली पुलिस को पता लगा कि आत्महत्या करने वाले व्यक्ति का नाम राजेश कुमार बताया जा रहा था, वह असल में सीआरपीएफ के एएसआई राजबीर कुमार थे, जिन्होंने बीती शाम करीब 4:15 बजे दिल्ली के तुगलक इलाके में अपनी सर्विस रिवाल्वर से अपनी जान ले ली।

हालांकि मामले को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना माना जा रहा है कि यह एक सुसाइड है, लेकिन घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है और यह जानने का प्रयत्न कर रही है कि आखिर एक सीआरपीएफ के जवान ने अपनी ही रिवाल्वर से अपनी जान क्यों ले ली? फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

तो वही उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, 53 वर्षीय मृतक सीआरपीएफ में एएसआई के पद पर नियुक्त थे, जो कि मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और हाल ही में अपनी छुट्टियां खत्म करके वह ड्यूटी पर पहुंचे थे, जिन्होंने बीती शाम अपनी रिवॉल्वर एके-47 से गोली चला कर अपनी जान ले ली।