बेटी के प्रेम - प्रसंग से नाराज पिता ने किया मर्डर
daughter's love affair, father commits murder

(धौलपुर)राजस्थान
*ऑनर किलिंग के 3 साल पुराने मामले का खुलासा*
*बेटी के प्रेम - प्रसंग से नाराज पिता ने किया था मर्डर , गिरफ्तार*
धौलपुर में ऑनर किलिंग मामले का खुलासा हुआ है । यहां 3 साल पहले नदी में अज्ञात नाबालिग लड़की का शव मिला था । पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसकी गला दबाकर हत्या करने का खुलासा हुआ था । इसके बाद जांच में सामने आया कि बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने बेटी का मर्डर किया था और लाश नदी में फेंक दी थी । पुलिस ने आरोपी पिता को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है । डीएसपी दीपक खंडेलवाल ने बताया कि मनियां पुलिस थाने में 3 साल से एक मामला पेंडिंग पड़ा था । 2 अक्टूबर 2019 को गांव बगचोली खार की नदी के पास अज्ञात नाबालिग लड़की की डेड बॉडी मिली थी और उसकी गर्दन में चुन्नी का फंदा लगा था । पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि लड़की की गला दबाकर हत्या की गई थी । उन्होंने बताया कि मामला हत्या का लगने पर मनियां थाना प्रभारी को मर्डर का केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे । इसके बाद जांच कि तो सामने आया कि कौलारी थाना क्षेत्र के गांव खरगपुर से विरोगी जाटव की बेटी उपासना उर्फ ममता 3 साल से गायब के है । पुलिस ने जब विरोगी को पूछताछ के लिए बुलाया तो वह फरार हो गया । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विरोगी जाटव को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पार्वती नदी के किनारे से गिरफ्तार कर लिया ।
*चुन्नी से गला दबाकर किया मर्डर*
डीएसपी ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपी पिता ने हत्या के एक - एक बिंदु का खुलासा कर दिया है । उसने बताया कि 3 साल पहले उसकी बेटी उपासना गांव के युवक के साथ भाग गई थी । कुछ दिन बाद वह वापस घर लौट आई थी , लेकिन उसने गांव के लड़के से बातचीत करना बंद नहीं किया । इस पर वह अपनी बेटी ग्वालियर में उसके मामा के घर छोड़ आया था । इसके बाद भी उपासना उस लड़के से बात कर रही थी । बार - बार समझाने के बाद भी जब वह नहीं मानी तो वह ग्वालियर पहुंच गया और 1 अक्टूबर 2019 को बेटी घर ले जाने के बहाने साथ लेकर आया । यहां मनियां रेलवे स्टेशन से बेटी उपासना को साथ लेकर बगचोली स्थित खार नदी के पास पहुंचा और चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी । इसके बाद शव नदी किनारे फेंक कर गांव लौट आया । गांव में उसने बेटी की ग्वालियर शादी करने की बात फैला दी
।
*पेंडिंग फाइल पढ़ने पर हुआ खुलासा*
डीएसपी दीपक खंडेलवाल ने बताया कि इन दिनों थानों में लंबित मामलों का निस्तारण कराया जा रहा है । 1 सप्ताह पहले उन्होंने पेंडिंग फाइलों को मंगाकर देखा तो युवती की मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट दिखी । इसमें युवती की दम घुटने से मौत बताई गई । इस पर उन्होंने एफएसएल से आई रिपोर्ट देखी तो उसमें गला घोंटने से युवती की मौत होना सामने आया । मामला 3 साल पुराना होने पर सभी थानों को सूचना देकर उनके इलाकों में गुमशुदा युवती की जानकारी ली गई । इस दौरान मनियां थानाधिकारी लाखन सिंह को कौलारी थाना क्षेत्र के खरगपुर गांव में युवती उपासना के गायब होने की जानकारी मिली । पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि युवती 3 साल पहले अपने मामा के घर गई थी , जिसके बाद से उसको नहीं देखा गया है ।
*बेटी के प्रेम प्रसंग से था बदनामी का डर*
मनियां थानाधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि आरोपी विरोगी जाटव ने प्राथमिक पूछताछ में बताया है कि उसकी बेटी को उसके ही गांव का एक दबंग युवक 2-3 बार भगा कर ले गया था । आरोपी गांव का दबंग था , जिसके चलते उसने थाने में शिकायत नहीं दी । इसके बाद उसने अपनी बेटी को उसके मामा के घर ग्वालियर भेज दिया था , लेकिन इसके बाद भी दोनों की बात होती रहती थी । उसने बदनामी से बचने के लिए अपनी बेटी को मार दिया । आरोपी पिता ने पुलिस पूछताछ में बेटी के प्रेमी का नाम बताने से इनकार कर दिया । मनियां थानाधिकारी ने बताया कि युवती उपासना के मर्डर की जानकारी सिर्फ उसके घर के लोगों को ही थी । आरोपी ने अपने गांव में बेटी की ग्वालियर में शादी कराने की बात कही थी ।
*तीन भाई - बहनों में सबसे बड़ी थी उपासना*
आरोपी पिता ने बताया कि उसकी बेटी तीन भाई - बहनों में सबसे बड़ी थी । उससे छोटे दो भाई हैं । वह गांव में उसके एक बीघा खेत में खेती - बाड़ी करके और मजदूरी करके घर खर्च चलाता था और बेटी - बेटों को पढ़ा भी रहा था । उसकी बेटी गांव के ही एक युवक से बात करती थी । 2019 में वह 10 वीं क्लास में फेल हो गई थी । इसके बाद उसने अपनी बेटी को मामा के घर भेज दिया था , जब उसने युवक से बात करना नहीं छोड़ा तो उसकी हत्या कर दी ।
*2 किलोमीटर दूर स्कूल में पढ़ने जाती थी युवती*
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवती अपने गांव खरगपुर से 2 किलोमीटर दूर हवेली का नगला की स्कूल में पढ़ने के लिए जाती थी । उसके साथ गांव का ही एक लड़का पढ़ने के लिए जाता था । 2 किलोमीटर पैदल एक साथ आने - जाने के दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग बढ़ गया था ।