युवाओं की प्रेरणा बनी दीपिका चौहान : मिली डॉक्टर की उपाधि
गंगाधर मेहेर विश्वविद्यालय ओडिशा के हिंदी विभाग में दीपिका चौहान को पीएचडी की उपाधि मिली। चौहान ने अपना शोधकार्य विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. सदन कुमार पॉल

गंगाधर मेहेर विश्वविद्यालय ओडिशा के हिंदी विभाग में दीपिका चौहान को पीएचडी की उपाधि मिली। चौहान ने अपना शोधकार्य विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. सदन कुमार पॉल के निर्देशन में पुरा किया है l
'टीम अपना' के ओड़िशा प्रभारी दीपिका चौहान 2020 से शोध कर रही थी l दीपिका चौहान का शोध विषय " आशा प्रभात के उपन्यासों में स्त्री अस्मिता " था l
मौखिक मूल्यांकन दौरान स्त्री अस्मिता पर काफी विचार विमर्श हुए l विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. एन. नागाराजु एवं परीक्षक डॉ . संध्या वात्स्यायन द्वारा दीपिका चौहान को डॉक्टर की उपाधि मिली l साहित्य लेखन में उनकी ख़ास रुचि है साथ ही बाल्य काल से ही होनहार रही है l इनकी एक काव्य संग्रह " रिहा " भी प्रकाशित हो चुकी है l उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, अन्य परिवार जनों एवं अपने शोध निर्देशक प्रो. डॉ. पॉल को समर्पित किया है l कम समय में अपना शोध कार्य पुरा कर युवा कवियित्री दीपिका चौहान आज सबकी प्रेरणा बनी हैं l