गुड़ामालानी में अग्निशमन दल की तैनाती करने की मांग को लेकर डिजिटल आंदोलन
गुड़ामालानी पर अग्निशमन दल की तैनाती को लेकर डिजिटल आंदोलन शुरू

उपखंड मुख्यालय गुड़ामालानी पर अग्निशमन दल की तैनाती को लेकर डिजिटल आंदोलन शुरू किया गया हैं जिसके तहत आज गुड़ामालानी के विधायक और केबिनेट मंत्री वन एवं पर्यावरण हेमाराम चौधरी को ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द अग्निशमन दल की तैनाती की मांग की हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल बटेर ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दुरी की वजह से आगजनी की घटना के वक्त अग्निशमन वाहन समय पर नहीं पहुंच पाते हैं और आरजीटी में तैनात निजी कम्पनी केयर्न इंडिया के अग्निशमन वाहन भी सुचना देने के बावजूद समय पर नहीं पहुँचते हैं, बोहराराम सियोल ने बताया कि मेघा हाईवे पर अक्सर दुर्घटनाओं में ऐसी आगजनी की घटनाएं हो रही हैं जिसमें आगजनी की वजह से समय पर वाहन न पहुँचने से चालक परिचालक जिन्दा जल जाते हैं और किसानों के भी अक्सर बाड़ों, चारा गोदामों में अक्सर आग लग जाती हैं जिससे किसानों को लाखों का नुकसान हो जाता हैं।
क्षेत्र में गर्मी और आँधियों के मौसम में ढाणियों में भी आग लग जाती हैं और इससे जान माल का भारी नुकसान होता हैं ऐसे में गुड़ामालानी उपखण्ड मुख्यालय पर अग्निशमन दल की तैनाती के लिए डिजिटल आंदोलन शुरू किया गया हैं इसके तहत सालूराम सियोल, जेठाराम खर्रा, तुलसाराम, जगमालसिंह राजपूत, लीलाराम सुथार, सवाराम देवासी, अमराराम प्रजापत, प्रह्लाद सियोल, पन्नाराम मंडा, हरीश देवासी, सुरेश मेघवाल, ताजाराम गोदारा, जसाराम लेगा, सुरेश मेघवाल, देवेंद्र खिलेरी, हेमंत शर्मा, आईदानराम सारण, नारायण राम सोलंकी, रमेश देवासी, जसराज जांगिड़, गोविन्द विश्नोई, लालाराम बेनीवाल, उगराराम मंडा, बींजाराम देवासी, देवाराम मंडा, जोगेंद्र सिंह चौधरी, प्रभुराम बेनीवाल, जगदीश कुमार गर्ग, नरेश विश्नोई, राकेश विश्नोई जेएनयू, प्रेम सिंह राठौड़, सुरेश गोदारा, मुकेश देवासी, पूर्व पस सदस्य चैनाराम सियोल, भंवरलाल खर्रा, हुक्माराम मंडा, भभूताराम भांभू सहित सैकड़ों लोगों ने ईमेल के माध्यम से डिजिटल आंदोलन में भाग लेकर जल्द अग्निशमन दल की तैनाती की मांग की हैं।