डिस्पेंसरी बंद मिली
डिस्पेंसरी बंद मिली
चंडीगढ़
डिस्पेंसरी बंद मिली
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में स्कूलों के बाद सेहत व्यवस्था पर हमला शुरू कर दिया है।दिल्ली सरकार के सेहत मंत्री सतेंद्र जैन अचानक चमकौर साहिब के गांव सुरतापुर डिस्पेंसरी पहुंच गए। डिस्पेंसरी पर ताला लगा मिला।फ्री दवाई और टेस्ट वाले कमरे में कूड़ा पड़ा था।सेहत मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि पंजाब के CM चरणजीत चन्नी के विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा केंद्र है। अब पंजाब के लोग खुद तय करें कि उन्हें कौन सा हेल्थकेयर मॉडल पसंद हैं।दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने चमकौर साहिब के स्कूल चेक किए थे।सोशल मीडिया पर लाइव टेलीकास्ट कर दिया।जिला शिक्षा के जरिये चमकौर साहिब के सरकारी स्कूल बंद करवा दिए गए।पंजाब सरकार में हड़कंप मच गया।आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच शिक्षा के मॉडल पर जंग शुरू हुई। केजरीवाल भी लगातार मोहल्ला क्लीनिक को लेकर अपनी उपलब्धि गिनाते रहे हैं।पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने मनीष सिसोदिया की चुनौती तक कबूल ली।हालांकि परगट सिंह बहस से पीछे हट गए।