झाड़ोल के 6 सरकारी विद्यालयों के बच्चो को चित्रकला कीट बांटे

उपखंड झाड़ोल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दमाणा,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोदावाडा,राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोड़ी मंगरी,राजकीय प्राथमिक विद्यालय घाटाफला...

झाड़ोल के 6 सरकारी विद्यालयों के बच्चो को चित्रकला कीट बांटे

उपखंड झाड़ोल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दमाणा,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोदावाडा,राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोड़ी मंगरी,राजकीय प्राथमिक विद्यालय घाटाफला,राजकीय प्राथमिक विद्यालय वनपुरा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय थूरिया में कक्षा एक से पांच तक के समस्त विद्यार्थियों को अध्यापक नरेश लोहार के प्रयासों से आस्था अ डिवाइन योगिक कनेक्शन एंड स्टर्लिंग पब्लिकेशन द्वारा जयपुर की संस्थान फीडिंग हैंड्स के माध्यम से चित्रकला किट भेंट किए गए

यह किट बच्चो को रंग बिरंगी दुनिया में आगे बढ़ने का और शिक्षण कार्य को रुचिकर बनाने के साथ ही विद्यार्थियों के विचारों को चित्रों के माध्यम से अभिव्यक्त करने का अवसर प्रदान करेगी,फीडिंग हैंड्स जयपुर के पंकज जैन ने बताया कि बच्चो को रंग बिरंगी दुनिया पसंद होती है और कक्षा- कक्ष में ऐसी छोटी- छोटी गतिविधियां होने से बच्चे पढ़ने में रुचि लेते है,

यह किट बच्चो को शिक्षा में रुचि लेने के लिए प्रेरित करेगी,वितरण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मनीष जोशी,अध्यापक शंकर लाल वडेरा,मुरली जोशी,लोकेश पारगी,बसंत जोशी,हरिराम वडेरा, भूरी लाल वडेरा, निकेश जैन,प्रीति मीणा,रमेश सुथार,मांगी लाल मेघवाल आदि उपस्थित रहे,विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाहों का आभार जताया गया।