झाड़ोल के 6 सरकारी विद्यालयों के बच्चो को चित्रकला कीट बांटे

यह किट बच्चो को शिक्षा में रुचि लेने के लिए प्रेरित करेगी,ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी अध्यापक के प्रयासों से 6 और भी विद्यालयों में इस प्रकार के चित्रकला कीट पहुंचाए गए हैं

झाड़ोल के 6 सरकारी विद्यालयों के बच्चो को चित्रकला कीट बांटे

उपखंड झाड़ोल के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय गोगला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थाेबावाड़ा,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिछावर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तलाई,राजकीय प्राथमिक विद्यालय खाड़ियाफला,राजकीय प्राथमिक विद्यालय घाटीफला में कक्षा एक से पांच तक के समस्त विद्यार्थियों को अध्यापक नरेश लोहार के प्रयासों से आस्था अ डिवाइन योगिक कनेक्शन एंड स्टर्लिंग पब्लिकेशन द्वारा जयपुर की संस्थान फीडिंग हैंड्स के माध्यम से चित्रकला किट भेंट किए गए

यह किट बच्चो को रंग बिरंगी दुनिया में आगे बढ़ने का और शिक्षण कार्य को रुचिकर बनाने के साथ ही विद्यार्थियों के विचारों को चित्रों के माध्यम से अभिव्यक्त करने का अवसर प्रदान करेगी,फीडिंग हैंड्स जयपुर के पंकज जैन ने बताया कि बच्चो को रंग बिरंगी दुनिया पसंद होती है और कक्षा- कक्ष में ऐसी छोटी- छोटी गतिविधियां होने से बच्चे पढ़ने में रुचि लेते है?

यह किट बच्चो को शिक्षा में रुचि लेने के लिए प्रेरित करेगी,ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी अध्यापक के प्रयासों से 6 और भी विद्यालयों में इस प्रकार के चित्रकला कीट पहुंचाए गए हैं,वितरण कार्यक्रम में समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य जिसमें रमेश कुमार कोड़ियां,चंदू लाल मीणा,फतेहलाल,प्रेम शंकर जोशी,गजेंद्र कुमार पुरबिया,रंजना रालोती सहित अध्यापक रतन गामठ,महावीर देवावत, यमुना शंकर मेघवाल,धर्मी लाल कटारा,पवन गायरी,चंदू लाल मीणा,दीपेश सेवक,जगदीश पालीवाल,दिनेश सालवी,चंद्रशेखर पालीवाल, नरेश मेघवाल, सुर वीर सिंह झाला,पवन जोशी,हिम्मत मेघवाल आदि उपस्थित रहे,विद्यालय परिवार द्वारा आस्था अ  डिवाइन यौगिक कनेक्शन एंड स्टर्लिंग पब्लिकेशन जयपुर तथा संस्था फीडिंग हैंड्स का आभार जताया गया।