जिला कलेक्टर नमित मेहता पहुँचे रात्रि चौपाल आम जनता के सुने भाव अभियोग

रात्रि चौपाल में जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, मावली एसडीएम रमेश सीरवी, तहसीलदार घासा हेमंत शर्मा, मावली तहसीलदार भंवरलाल मीणा, बीडीओ शैलेन्द्र खींची समेत विभिन्न विभागों के जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन रहे मौजूद ।

जिला कलेक्टर नमित मेहता पहुँचे रात्रि चौपाल आम जनता के सुने भाव अभियोग

जिला कलेक्टर नमित मेहता पहुँचे रात्रि चौपाल आम जनता के सुने भाव अभियोग

दिनांक 5 मार्च 2025 बुधवार को मावली उपखण्ड की धूणी माता ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हो हुई रात्रि चौपाल 
चौपाल की परंपरा के तहत जिला कलेक्टर मेहता ने जमीन पर बैठकर सुने आमजन के अभाव-अभियोग आमजन के साथ जमीन पर बैठे जिला कलेक्टर का सहज भाव देख ग्रामीण हुए अभिभूत

रात्रि चौपाल में जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, मावली एसडीएम रमेश सीरवी, तहसीलदार घासा हेमंत शर्मा, मावली तहसीलदार भंवरलाल मीणा, बीडीओ शैलेन्द्र खींची समेत विभिन्न विभागों के जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन रहे मौजूद ।