जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रषासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए निर्वाचन विभाग के दिषा-निर्देषों से अवगत कराया। श्री राठौड़ ने ईपी रेषो, जेण्डर रेषो बढ़ाने तथा प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने के संबंध में चर्चा की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से निर्धारित अवधि तक बूथ लेवल अभिकर्ता नियुक्त करने का आग्रह किया, ताकि निर्वाचन विभाग को सूचना प्रेषित करते हुए आगे की प्रक्रिया को संपादित किया जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक

उदयपुर, 24 मार्च। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नमित मेहता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। 


बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रषासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए निर्वाचन विभाग के दिषा-निर्देषों से अवगत कराया। श्री राठौड़ ने ईपी रेषो, जेण्डर रेषो बढ़ाने तथा प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने के संबंध में चर्चा की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से निर्धारित अवधि तक बूथ लेवल अभिकर्ता नियुक्त करने का आग्रह किया, ताकि निर्वाचन विभाग को सूचना प्रेषित करते हुए आगे की प्रक्रिया को संपादित किया जा सके। 


उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाना अब सतत प्रक्रिया है। इसमें बीएलओ के माध्यम से अथवा स्वयं भी एप के जरिए नाम जुड़वाया जा सकता है। उन्होंने सभी पात्र लोगों के नाम जुड़वाने में सहयोग का आह्वान किया। साथ ही बीएलए को निर्वाचन विभाग के पोर्टल और एप की जानकारी दिए जाने के लिए भी आग्रह किया। 


उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राठौड़ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हर तीन माह में होने वाले ईवीएम वेयरहाउस निरीक्षण की जानकारी देते हुए निरीक्षण के दौरान उपस्थिति के लिए अनुरोध किया। बैठक में भारतीय जनता पार्टी देहात जिलाध्यक्ष व उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, भाजपा से मनीष शर्मा, जगदीष खेरालिया, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से देहात जिलाध्यक्ष कचरूलाल चौधरी, डॉ संजीव राजपुरोहित, महेंद्र डामोर, लवंग मुर्डिया, दिनेष कुमार दवे, राजेष दया साहू, सुरेष औदिच्य, सीपीआई से जीएल डामोर, हिम्मत चांगवाल, बसपा से जगदीष बाबरिया, सुरेषकुमार मेघवाल, आप पार्टी से मोहम्मद हनीफ, माकपा से राजेष सिंघवी आदि उपस्थित रहे।