जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का समापन, कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ताओं का हुआ सम्मान
जिले में शांति और अहिंसा निदेशालय की ओर से आयोजित जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का कल समापन हो गया।

जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का समापन, कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ताओं का हुआ सम्मान
उदयपुर: जिले में शांति और अहिंसा निदेशालय की ओर से आयोजित जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का कल समापन हो गया। इस दौरान शिविर के दूसरे दिन जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कार्यक्रम में परीक्षाणार्थियों को 7 पापविहीन कार्य करने की शपथ दिलवाई।
शिविर के दूसरे दिन गुलाबबाग में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत आरएएस मुकेल कलाल ने हार्टफुल्लनेस कार्यक्रम के द्वारा जीवन में ध्यान के महत्व को उजागर किया। कार्यक्रम में शांति और अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा ने गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
जनार्दन राय विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम के समापन पर शांति एवं अहिंसा विभाग के निदेशक मनीष शर्मा और शंकर यादव ने जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को शॉल ओढ़ाकर और सूत की माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
गांधी दर्शन शिविर के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान सभी ब्लॉक के संयोजकों को स्मृति चिह्न अतिथियों द्वारा भेंट किए गए। इस दौरान शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक पंकज कुमार शर्मा, एसीईओ विनय पाठक, सह संयोजक सुधीर जोश समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।