जिला स्तरीय जनसुनवाई वीसी के माध्यम से जुड़े मुख्य सचिव सुधांश पंत हीट वेव के प्रभाव को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी रहे मुस्तैद - मुख्य सचिव
जनसुनवाई के दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव सुधांश पंत भी जुड़े तथा उन्होंने समस्त संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर्स को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले दो से ढाई माह में प्रदेश में हीट वेव के प्रभाव को देखते हुए सभी अधिकारी मुस्तैद रहें। बिजली, पानी की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें, लगातार मॉनिटरिंग करें, अपने-अपने क्षेत्रो में दिन रात सक्रिय रहते हुए आमजन को राहत प्रदान करें।
उदयपुर, 17 अप्रेल। मासिक जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं जिला सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में डिओआईटी वीसी कक्ष में संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता भी मौजूद रहे।
जनसुनवाई के दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव सुधांश पंत भी जुड़े तथा उन्होंने समस्त संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर्स को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले दो से ढाई माह में प्रदेश में हीट वेव के प्रभाव को देखते हुए सभी अधिकारी मुस्तैद रहें। बिजली, पानी की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें, लगातार मॉनिटरिंग करें, अपने-अपने क्षेत्रो में दिन रात सक्रिय रहते हुए आमजन को राहत प्रदान करें।
समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो प्राथमिकता
सीएस पंत ने कहा की जनसुनवाई एवं संपर्क पोर्टल पर प्राप्त होने वाली आमजन की परिवेदनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हमारी प्राथमिकता होना चाहिए। यह समय फील्ड में रहकर कार्य करने का है। अधिकारी समय-समय पर फील्ड का दौरा करते रहे। इस दौरान सीएस पंत ने संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी से उदयपुर में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की जानकारी भी ली
113 प्रकरण हुए प्राप्त
सहायक निदेशक लोक सेवाएं हितेश कुमार सोनी ने बताया कि गुरुवार को आयोजित जनसुनवाई में बिजली, अतिक्रमण, पेयजल, सड़क निर्माण, पेंशन, पुलिस समेत विभिन्न विभागों के कुल 113 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें तीन प्रकरणों का हाथोंहाथ निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौर, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, गिर्वा उपखण्ड अधिकारी सोनिका कुमारी, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में परिवादी मौजूद रहे।