जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सड़क हादसों में कमी लाना सभी की जिम्मेदारी, इमानदारी से हों प्रयासः जिला कलक्टर
श्री मेहता गुरूवार को जिला परिषद सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उदयपुर जिले में वर्ष 2024 में 1197 सड़क हादसों में 497 लोगों की मृत्यु हुई।

उदयपुर, 06 मार्च। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि सड़क हादसों में हर साल कई घरों की खुषियां छीन जाती हैं। हादसों में कमी लाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने अथवा उसमें कमी लाने के लिए सभी को सामूहिक रूप से इमानदारी से प्रयास करना होगा।
श्री मेहता गुरूवार को जिला परिषद सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उदयपुर जिले में वर्ष 2024 में 1197 सड़क हादसों में 497 लोगों की मृत्यु हुई।
वहीं 2025 में अब तक 188 दुर्घटनाओं में 72 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हादसों में कमी लाने के लिए समझाइष और सख्ती का समन्वय रखते हुए काम करने की आवष्यकता है। उन्होंने परिवहन विभाग और पुलिस अधिकारियों को ओवरलोडिंग, रोंग साइड ड्राइविंग सहित अन्य यातायात नियमों की अवहेलना भी सख्ती से कार्यवाही करने के साथ ही आमजन को जागरूक करने के लिए भी समेकित प्रयासों के लिए निर्देषित किया।
प्रारंभ में समिति के सदस्य सचिव तथा पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता शहर राजीव अग्रवाल ने गत बैठक कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में एडीएम प्रषासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, युडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाष सहित विभागीय अधिकारीगण तथा सदस्य उपस्थित रहे
घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को करें पुरस्कृत
जिला कलक्टर ने घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर जीवन बचाने वालों के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षक योजना पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। पात्र लोगों को चिन्हित कर उन्हें पुरस्कृत किया जाए, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हों।
यह भी दिए निर्देश
हाईवे पर किडाकन कोटड़ा टोल प्लाजा के समीप सड़क किनारे खड़े रहने वाले वाहनों के खिलाफ परिवहन एवं पुलिस विभाग निरंतर चालान बनाएं।
हाइवे पर गलत साइड चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
जिले भर में हाइवे पर अवैध कट को चिन्हित कर बंद कराया जाए।
नेषनल हाइवे व स्टेट हाइवे पर ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर अपेक्षित सुधार कराया जाए।
एनएचएआई व आबकारी से मांगी रिपोर्ट
बैठक में हाईवे किनारे कंटेनर्स में चल रही शराब की दुकानों के बिन्दु पर भी चर्चा हुई। इसमें जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से ऐसे स्थलों को चिन्हित कर आबकारी विभाग को लिखे तथा आबकारी विभाग को उस पर अपनी टिप्पणी के साथ रिपोर्ट देने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणों को एक्जामिन कराकर आवश्यकतानुसार हटवाने की कार्यवाही की जाएगी।
कमेटी गठित करने के निर्देश
बैठक में वॉल सिटी में ग्रीन मोबिलिटी जोन घोषित करने के बिन्दु पर भी चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने एडीएम, एएसपी, युडीए, नगर निगम व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उक्त कमेटी ग्रीन मोबिलिटी जोन के लिए संभावित स्थल, अपेक्षित पार्किंग व्यवस्था आदि का अध्ययन करके रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी
नाबालिग बाइकर्स पर लगे अंकुश
बैठक में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा बाइक चलाने की समस्या पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चे बाइक लेकर पहुंच रहे हैं। बच्चों और अभिभावकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए। आवश्यकता होने पर चालान भी बनाए जाएं