सिरोही के जिला अस्पताल में 1 माह के शिशु को कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला
राजस्थान: प्रदेश के सिरोही जिले स्थित जिला अस्पताल के एक वार्ड में बीते सोमवार की रात आवारा कुत्तों ने करीब एक माह के शिशु को नोच-नोच कर मार डाला।

सिरोही के जिला अस्पताल में 1 माह के शिशु को कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला राजस्थान:
प्रदेश के सिरोही जिले स्थित जिला अस्पताल के एक वार्ड में बीते सोमवार की रात आवारा कुत्तों ने करीब एक माह के शिशु को नोच-नोच कर मार डाला। मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल में भर्ती पिंडवाड़ा निवासी महेंद्र मीणा की देखभाल के लिए उसकी पत्नी अपने करीब सवा माह के बच्चे के साथ वार्ड में सो रही थी कि तभी आवारा कुत्तों ने वार्ड में घुसकर बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला।
ऐसे में मंगलवार सुबह सूचना मिलने पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता सीधे प्रशासनिक अधिकारी के पास पहुंचे। भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बाकायदा इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में परिवार को उचित मुआवजा राशि और दोषी कार्मिक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही गई। हालांकि घटना को दबाने और नवजात का गुपचुप दाह संस्कार करने की जानकारी सामने आई है।
ये बात भी सामने आई कि हॉस्पिटल में रात्रि को चौकीदार ना होने के कारण हॉस्पिटल के गेट रात्रि को खुले रहते हैं जिससे आवारा कुत्ते अंदर चले आते हैं। ज्ञापन के जरिए चेताया गया कि राजस्थान सरकार और प्रशासन द्वारा समुचित संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई, तो भाजपा की ओर से उग्र आंदोलन करके आमजन और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करेंगे।