Indian Army के साहस के चलते ढेर हुए 3 आतंकी, जैश ए मोहम्मद के प्रमुख से था जिनका सीधा-सीधा संबंध

इन दिनों कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले लोगों पर सीधे कार्रवाई की जा रही है।

Indian Army के साहस के चलते ढेर हुए 3 आतंकी, जैश ए मोहम्मद के प्रमुख से था जिनका सीधा-सीधा संबंध
Indian Army के साहस के चलते ढेर हुए 3 आतंकी, जैश ए मोहम्मद के प्रमुख से था


कश्मीर: इन दिनों कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले लोगों पर सीधे कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान भारतीय सेना के जवानों द्वारा मशहूर आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के 3 आतंकवादियों को मार गिराया।

यह जानकारी चिनार कॉर्प्स के पूर्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट ने दी है। उन्होंने कहा कि हमारे भारतीय जवानों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुख्य मसूद अजहर के तीन भतीजे को मार गिराया है। जिन्होंने भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की थी और वह कश्मीर घाटी में पहुंचकर आतंकवादी गतिविधियां करने की फिराक में थे।

इंडियन कमांडर की मानें तो भारतीय सैनिकों ने आतंकवादी मसूद अजहर के तीन भतीजे को 10 और 15 दिन के अंतराल में खत्म कर दिया। सेना के इस जांबाज़ कार्य पर उन्होंने सैनिकों को बधाई देते हुए कहा कि हिज्ब उल मुजाहिदीन के कमांडर 9 महीने से अधिक नहीं जी पाते हैं, इससे पहले ही भारतीय सैनिकों द्वारा उन्हें मार गिराया जाता है। ऐसे में हमारे सैनिक कश्मीर समेत पूरे भारतवर्ष से आतंकवाद का नामोनिशान मिटाने के लिए हमेशा तत्पर है।