देर रात यूपी, हरियाणा और मणिपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके
शुक्रवार रात उत्तर प्रदेश, हरियाणा के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

शुक्रवार रात उत्तर प्रदेश, हरियाणा के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जो बीती रात 9:30 बजे करीब 3.2 तीव्रता से आए। ऐसे में इन इलाकों में लोगों में दहशत व्याप्त हो गई, हालांकि भूकंप के झटकों से किसी भी तरह के जान और मालहानि की कोई खबर सामने नहीं आई है।
जबकि आज सुबह 6:14 बजे मणिपुर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, भूकंप विज्ञान केंद्र की मानें तो मणिपुर में भी 4.0 तीव्रता से भूकंप के झटके आए थे।
आपको बता दें बीते दिनों दिल्ली के अलग-अलग इलाकों और उत्तराखंड के कई शहरों में भूकंप आया था, हालांकि उस दौरान भी जान माल की कोई हानि नहीं हुई थी, यहां भी भूकंप के झटके तीव्रता के साथ महसूस किए गए थे। उधर यूपी हरियाणा में बात करें भूकंप के झटकों की, तो भूकंप विभाग का कहना है कि बीती रात आए झटकों की वजह से धरती कुछ सेकेंड तक हिलती ही रही, लेकिन अच्छी बात है कि किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई।